Live India24x7

बिसौनी खुर्द ने जीता क्रिकेट का फाइनल मैच

जिला ब्यूरो चीफ प्रदीप यादव

शिवपुर_ ग्राम बिसोनी कला में हुए आदर्श क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले गए फाइनल मुकाबला बिसौली खुर्द और कोई गाड़ी के बीच हुआ जिसमें कोई गाड़ी ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 62 रन बनाएं बिसोनी खुर्द ने 6 ओवर में62 रन बनाकर जीत हासिल की इस अवसर पर मंच यासीन योगेंद्र सिंह मंडलोई पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सभी का उत्साह बढ़ाया प्रथम पुरस्कार बिसौली खुर्द ₹31000 दिए और दूसरा पुरस्कार कोई गाड़ी ₹15000 दिए गए मुख्य अतिथि कमल पाल अजीत सिंह मंडलोई सुनील रघुवंशी संजय चौहान सुमित यादव रामाशंकर यादव आदि अतिथि मौजूद रहे ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज