जिला ब्यरो विजेंद्र रोकडे
खंडवा – पंधाना तह. के ग्राम दीवाल मे स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में 12 जनवरी 2024 को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला खिड़गाव व मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड पंधाना जिला खंडवा की नवाँकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खिड़गाव द्वारा ग्राम पंचायत खिड़गांव में किया गया कक्षा 6वीं से कक्षा 8वीं तक के बच्चों को सूर्य नमस्कार की गतिविधियों में शामिल किया गया जिसमें स्कूल स्टाफ श्री शिवराज ठाकुर ,श्री रामलाल पटेल, श्री बसंत पटेल, प्रशांत गौर, सभी महिला टीचर्स सरपंच श्री रेवाशंकर पटेल जनपद सदस्य श्री संजय ओसवाल व नवांकुर संस्था अध्यक्ष श्री सदाशिव घोरमाडे आदी उपस्थित हुए