Live India24x7

बोर्ड परीक्षा में ज़िले का परिणाम बेहतर बनाने के सिलसिले में शनिवार को पीजी कॉलेज में प्राचार्यों की संगोष्ठी आयोजित की जाए – कलेक्टर श्री मिश्रा

   धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा   

धार 12 जनवरी 2024/ बोर्ड परीक्षा में ज़िले का परिणाम बेहतर बनाने के सिलसिले में शनिवार को पीजी कॉलेज में प्राचार्यों की संगोष्ठी आयोजित की जाए। शिक्षक पढ़ाई में कमज़ोर बच्चों के घर पर संपर्क करें, प्रेरित करें। एसी ट्राइबल और डाइट प्राचार्य डही क्षेत्र में जाकर कैम्प करें, कमियों की पड़ताल कर बेहतर परिणाम की कोशिश करें। शालाओं में अनुशासन बना रहे । यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों व शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए।

उन्होंने कहा कि हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री कक्षाओं के परीक्षा परीणाम में वृद्धि किये जाने हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन, रेमेडियल कक्षा लगाने, बच्चों से संवाद करने, कमजोर बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएँ लगाने, निकट की स्कूल में विषय शिक्षक उपलब्ध होने की स्थिति में छात्र-छात्राओं को उस संस्था में भेजे। उन्होंने कहा कि संस्था दूरस्थ क्षेत्र में होने पर कोई बच्चा यदि छात्रावास, आश्रम मे रूकना चाहे तो उसके रुकने की व्यवस्था की जायें बैठक में पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति, आवास योजना, छात्रावास, अत्याचार निवारण, सिविल सेवा प्रोत्साहन, महर्षि वाल्मिकी योजना, प्रतिभा योजना, विद्यार्थी कल्याण योजना एवं प्रोफाईल पंजीयन तथा छात्रवृति स्वीकृति की जानकारी लेकर शतप्रतिशत छात्रवृति स्वीकृति की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। विद्यावाहिनी अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लाने ले जाने हेतु परिवहन व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। डाईट अन्तर्गत स्मार्ट कक्षा (रिकार्डिंग रूम) लाईन प्रसारण पर चर्चा की गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज