जिला ब्यूरो चीफ विजेंद्र रोकडे खरगोन
खरगोन – झिरन्या मप्र शिक्षक संघ झिरन्या द्वारा जिला स्तरीय कर्तव्य बोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरसिंह मण्डलोई मप्र शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष द्वारा की गई, विशेष मुख्य मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष लक्षिराम इंगले,जिलाध्यक्ष रमेश पाटीदार,कड़वा पाटीदारथे,कार्यक्रम में झिरन्या से डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित सलोनी अग्रवाल का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया । कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष लच्छीराम इंगले,जिलाध्यक्ष रमेश पाटीदार ,कड़वा पाटीदार ने सम्बोधित करते हुवे कर्तव्य बोध पर चर्चा की,अमरसिह मण्डलोई ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित सलोनी अग्रवाल को बधाई देते हुवे अनुरोध किया गया कि झिरन्या छेत्र के होनहार बच्चों का वॉटसअप ग्रुप बनाकर मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया साथ ही कर्तव्य बोध पर अपना उध्बोधन दिया ,कार्यक्रम में खरगोन,भीकनगांव,बड़वाह,सनावद,कसरावद,भगवानपुर,सेगाव,महेश्वर के तहसील एवम ब्लॉक अध्यक्ष एवम करीब 300 शिक्षक उपस्थित थे, झिरन्या से सुरेश मण्डलोई,छोगालाल डावर,कैलाश चौहनं,दिलीप मालवीय,रामेश्वर मुजाल्दे, छितरसिह चौहनं,आदि उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन मप्र शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ललितकुमार वर्मा ने किया,आभार प्रदर्शन,कोषाध्यक्ष नहारसिंह माली ने किया ।

Author: liveindia24x7



