Live India24x7

Search
Close this search box.

ब्लाइंड मर्डर का खुब्लाइंड मर्डर का खुलासा हत्या में सम्मिलित 06 अभियुक्त गिरफ्तार

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में स्वाट एवं थाना बरगढ़ पुलिस टीम द्वारा थाना बरगढ़ के कोलमजरा गांव में दिनाँक 10.01.2024 को हुयी अज्ञात महिला की हत्या की घटना का खुलाशा करते हुये घटना में सम्मिलित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उल्लेखनीय है कि दिनाँक 10.01.2024 को ग्राम कोलमजरा थाना बरगढ़ में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में ग्राम चौकीदार कोलमजरा जोखई पुत्र स्व0 रामसुन्दर की लिखित तहरीर पर थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 02/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतका की पहचान कर घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी मऊ व प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा बरगढ़ पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया । काफी प्रयास के बाद मृतका की पहचान निशा वर्मा पुत्री रमेश वर्मा निवासी आदर्श कालोनी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट के रुप में हुयी ।

विवेचना, पतारशी-सुरागरशी व इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्राप्त साक्ष्य के क्रम में थाना बरगढ़ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा मृतका के मोबाइल नम्बर पर अंतिम समय में हुयी बातचीत के क्रम में दिनाँक 13.01.2024 को विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त प्रिंस तिवारी पुत्र अंबिका प्रसाद तिवारी निवासी हटवा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को मऊ खण्डेहा रोड से तथा अन्य 05 अभियुक्त रामअभिलाष उर्फ गुड्डू तिवारी, दिलीप पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह, चारु, पंकज यादव को मुर्का बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया । जामातलाशी में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के पास से 05 अदद मोबाइल फोन व 4090/- रुपये बरामद हुये   पूंछतांछ में प्रिंस तिवारी उपरोक्त ने बताया कि दिनाँक 06.01.2024 को मेरे मौसी का लड़का दिलीप,मेरे भाई रामविलाश उर्फ गुड्डू के मोबाइल पर फोन कर बोला की हम लोग इन्जोय करना चाहते हैं क्या कोई व्यवस्था है, तो गुड्डू बोला कि हां मेरी मिलने वाली बरगढ़ में हैं व्यवस्था हो जायेगी । उक्त के क्रम में ही मेरी मौसी का लड़का दिलीप किराये की गाड़ी बुक कराकर अपने साथ पंकज,चारु,देवेन्द्र उर्फ स्टे को साथ लेकर लालता रोड आया जहां पर बैठकर हम सभी 06 लोगों ने शराब पिया, उसके बाद कस्बा बरगढ़ के अशोक चौराहे पर आये जहां से निशा वर्मा को साथ लेकर कोलमजरा में बने बाउंड्री बॉल के पास गये और हम सभी ने निशा के साथ शराब पिया । इसी बीच निशा वर्मा का मोबाइल कहीं गुम हो गया और वह मोबाइल को लेकर गुड्डू से लड़ने झगड़ने लगी तो हम 05 लोग वहां से गाड़ी में बैठकर चले गये और गुड्डू व निशा वही रह गये । हम लोग जब बरगढ़ मोड़ पर पहुंचे ही थे कि गुड्डू ने मेरे मोबाइल पर फोन कर बताया कि मैंने निशा की पत्थर मारकर हत्या कर दी है मृतका अनुसूचित जाति (हरिजन) की होने व अभियुक्तगण समान्य जाति के होने तथा हत्या एक राय होकर सामान्य आशय से कर शव को छिपा देने के कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 201,34 भादवि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट बनाम प्रिंस तिवारी आदि 06 नफर की बढ़ोत्तरी की गयी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज