अनूपपुर। अनूपपुर जिले के कोतमा नगर पालिका अंतर्गत स्थित प्रेस कार्यालय में अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर मध्य प्रदेश के कुटीर ग्राम उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल पत्रकारों से मिलने कोतमा प्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां पत्रकारों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मंत्री का स्वागत किया गया। मंत्री दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों की सुरक्षा और पत्रकारों को प्रशासन से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों को आश्वासन दिया है कि मध्य प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा कर पत्रकारों की मांगों पर विचार करने की बात कही है। पत्रकारों में विनय उपाध्याय, राम भुवन गौतम, प्रदीप उपाध्याय, श्याम तिवारी, करण शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि हनुमान गर्ग ,राजू यादव ,पुष्पेंद्र जैन ,नितिन सिरौटिया सहित पत्रकार व कार्यकर्ता उपस्थित रहे !