बदनावर , रिपोर्टर महेंद्र जायसवाल
बदनावर । चाइनीज़ धागे की बदनावर में हो रही है बिक्री दुकानदार बिलकुल बेपरवाह होकर धागे को बेच रहे हैं। पिछले दिनों इस धागे से एक व्यक्ति घायल हो गया था लेकिन दुकानों पर खुलेआम इनकी बिक्री की जा रही है और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है यह धागा दोपहिया वाहन चालकों के लिए दुर्घटना और हानि पहुँचा सकता है धागे के कारण पक्षियों के घायल होने की संभावना भी रहती है और इस धागे पर रोक होने के बावजूद दुकानदार बेच रहे हैं प्रशासन को गंभीरता से लेते हुए इन पर कड़ी क़ानूनी कार्रवाई किया जाना चाहिए इनके थोड़े से लालच में किसी की ज़िंदगी ख़तरे में पड़ सकती है आम लोगों को भी गंभीरता से इस विषय में सोचना चाहिए और सूती धागे से अपनी पतंगबाजी का आनंद पूरा करना चाहिए

Author: liveindia24x7



