Live India24x7

मा0 सासंद, आयुक्त व डीआईजी महोदय, डीएम व एसपी द्वारा श्री राम चरन पादुका रथ यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया साधु-संतों एवं आमजनमानस ने हर्षोल्लास के साथ पुष्प वर्षा की

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : भगवान श्री रामचंद्र जी की तपोस्थली चित्रकूट खोही तिराहा पर भरतकूप से चलकर पहुंचे श्रीराम चरण पादुका रथ यात्रा को मां सांसद बांदा/चित्रकूट आरके सिंह पटेल, आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी, मां अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बांदा/ चित्रकूट पंकज अग्रवाल , मां अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र गुप्ता, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सभासद खोही अरुण कुमार त्रिपाठी ने चरण पादुका की विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर पादुका रथ यात्रा को रवाना किया गया। आम जनमानस द्वारा इस रथ यात्रा पर हर्सोल्लास के साथ पुष्प-वर्षा की गयी। इस अवसर पर तपोस्थली चित्रकूट के साधु संत एवं आम जनमानस ने भी चरण पादुका की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा किया। यह चरण पादुका रथ भरतकूप से चलकर खोही तिराहा होते हुए बरहा हनुमान मंदिर पर्यटक तिराहा से राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में पहुंची   इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा डियूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता पूर्वक डियूटी करने तथा श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया     इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अजीत कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष भरतकूप सूबेदार बिन्द, पीआरओ प्रदीप पाल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7