लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ इंदौर अरविन्द पटेल
सांवरे जिला इंदौर_ 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हिंदू शक्ति जागरण मंच द्वारा सांवेर नगर में हर घर मेरा सांवेर मेरी अयोध्या लिखाई अभियान चलाया गया जिसमें नगर के सभी घरों पर मेरा सांवेर मेरी अयोध्या लिखा गया और साथ ही सभी नगर वासियों से निवेदन किया कि 22 जनवरी को अपने अपने घर दीपक जलाए दिवाली मनाएं
आनंद वर्मा अज्जू गोड राहुल यादव देवेंद्र, बैरागी मनीष चांदीवाल, रोहित गौड़ द्वारा जानकारी प्राप्त हुई