लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ अरविन्द पटेल इंदौर
देस्क/सांवेर_ आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में पूरा देश जहां राममय हुआ है वहीं इस शुभ अवसर पर सांवेर अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल आज सांवेर न्यायालय में पहुंचा जिसका सभी मजिस्ट्रेट एसडीएम तहसीलदार और अभिभाषको द्वारा पूजन किया गया तो वही पूजित अक्षत कलश लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के जिला सह मंत्री राहुल वैष्णव आज उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय सांवेर पंहुचे जहां स्कूल के शिक्षकों और छात्राओं द्वारा पूजन किया गया और सभी छात्राओं को अक्षत वितरण देकर निमंत्रण दिया और निवेदन किया की २२ जनवरी को सभी को घरों में दीप जलाकर राम उत्सव मनाना है