Live India24x7

मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ देर रात तक स्थानीय टीम ने सुंदरकांड पर दी प्रस्तुति

बदनावर, महेंद्र जायसवाल

चिराखान।राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नगर समेत पूरे अंचल में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है। बड़े बुजुर्गों एवं युवाओं के साथ नन्हें बालको मे भी उत्साह का माहोल देखा जा रहा है। गाँव में प्रतिदिन संध्या फेरी निकल रही है। यहां संतोषी माता मंदिर से संध्याफेरी शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों व बस्तियों में होते हुए श्री राम मन्दिर पहुंचती है। झांझ मंजीरे व ढोलक के साथ संध्याफेरी में शामिल लोग भजन कीर्तन करते हुए चलते है। इससे पूरे गाँव में माहौल धर्ममयी हो जाता है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांवो में घर घर दीवारों पर श्रीराम लेखन हो रहा गया है। वही मन्दिरो में सजावट की जा रही। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत रामायण मण्डल चिराखान द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया। जिसमें मेरे सिर पर रख दो हाथ बाबा, उज्जैन के राजा कभी कृपा ना करिया व फिल्मी धुन पर सुंदरकांड का जोर-शोर से पाठ किया गया। देर रात तक श्रोताओं ने सुंदरकांड का लुफ्त उठाया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज