गरीब आदिवासियों का वन विभाग के जातिवादी मानसिकता के अधिकारी द्वारा पीट कर तोड़ा गया पैर
ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम चित्रकूट जनपद के मारकुंडी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंडामाफी का है जहां बाबा जान पुत्र शिवलाल व गोरेलाल पुत्र धर्मपाल अनुसूचित जाति कोल शांतिप्रिय नागरिक हैं, प्रार्थी गण 23 सितंबर को भावनिखेर में लगभग 4:00 बजे के आसपास थे वहीं मौके पर पहुंचे बनकर्मियों द्वारा मारा पीटा गया और जाति