Live India24x7

सादलपुर मैं एक्सीडेंट की बात को लेकर विवाद

 धार ब्यूरो चीफ़, सुनील कुमार विश्वकर्मा

सादलपुर, केसुर में दो पक्षों में एक्सिडेंट की बात को लेकर विवाद होने पर आवेदक भारत सिंह पिता माँगु सिंह जाति राजपुत 34 निवासी शिवनगर की रिपोर्ट पर सादलपुर पुलिस ने अपराध कायम क़्ं•422/23, 279, 337, 294,323, 506, 34,का होकर जाँच मै लिया है, घटना दो पक्षों के बीच में हुई थी! बतौर सावधानी बदनावर अनुविभागीय पुलिस, श्री शेरसिंग भुरीया,बदनावर,थानाध्यक्ष,दिपक चौहन क़ानवन,थानाध्यक्ष, रामसिंह राडौर ने सादलपुर,पहुँच कर वस्तुस्थिति को समझ कर अपने नियंत्रण में लिया! बदनावर थाना व कानवन थाना पुलिस बल सहित सादलपुर पहुँच गए थे! वैसे सम्पूर्ण पुलिस बल ने सराहनीय तरीक़े से मामले को शांत कर दिया! और कानवन थाना प्रभारी और स्टॉप हमेशा सक्रिय रहता है, क्योंकि जब से श्री राम सिंह राठौर कानवन थाने पर आये तब सेअपराध कम हुए हैं ! और अपराध की जाँच व निष्कर्ष पर पहुँच जाते हैं !ए स आई राजेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक भारत बामनिया ए स आई ओमप्रकाश पवार ए स आई मोहन जाट आदि पुलिस बल सादलपुर में तैनात था ! उक्त जानकारी श्री राजपाल सिंह चुण्डावत अनुविभागीय कार्यालय बदनावर से प्राप्त हुई!

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज