Live India24x7

नागोद विधायक श्री नागेन्द्र सिंह जूदेव ने किया संत कबीर उद्यान उचेहरा का लोकार्पण

ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना: नागोद विधान सभा के लोकप्रिय विधायक श्री नागेन्द्र सिंह जूदेव द्वारा विगत दिनों उचेहरा में बने संत कबीर उद्यान का लोकार्पण पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री कृष्ण देव सिंह जूदेव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा नागोद के उचेहरा नगर में हाईवे से लगी हुई स्थानीय कबीरपंथियों की असमसानी भूमि पड़ी हुई थी जिस पर नागोद विधायक श्री नागेंद्र सिंह जूदेव के अथक प्रयास से वहां पर बहुत ही सुंदर उद्यान का निर्माण किया गया जिस पर नगर वासियों सहित जिनकी भूमि थी वह भी बहुत खुश हैं साथ ही कबीरपंथी समुदाय के लोगों के लिए उचेहरा नगर में अलग से असमसानी भूमि प्रदान की गई है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज