Live India24x7

Search
Close this search box.

स्व सहायता समूहो की बहनो का प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न

  धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 6 मार्च 2024 / पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व नगरीय विकास विभाग अंतर्गत बुधवार को  म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, म.प्र. राज्य शहरी आजीविका मिशन एवं महिला बाल विकास विभाग  के द्वारा समूहो की महिलाओ का जिला स्तर पर नगर पालिका प्रांगण एवं समस्त विकासखंड मुख्यालयो पर विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला स्तरीय कार्यक्रम मे  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नेहा महेश बोडाने,   पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति मालती पटेल सहितअन्य जन प्रतिनिधीकरण एवं अधिकारी गण व स्व सहायता समूहों सदस्यों उपस्थित रही । कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन श्रीमती अर्पणा पाण्डेय, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम द्वारा किया गया । उक्त कार्यशाला मे समूहो से जुडी महिलाओ द्वारा समूह से जुड्ने के बाद जीवन मे आये सकारात्मक बद्लाव व नारी सशक्तिकरण के लिये शासन की विभिन्न योजनाओ से लाभ लेकर किये जा रहे कार्यो के बारे मे जानकारी दी गई । साथ ही पश्चिम बंगाल मे आयोजित  प्रधानमंत्री  के नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विडियो कांफ्रेस के माध्यम से समस्त जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति मे देखा गया । उक्त कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री जी द्वारा देशभर मे समूहो से जुडी 3 करोड महिलाओ को लखपति दीदी बनाये जाने के सम्बंध मे चर्चा की गई ।  जिला एवं विकासखंड स्तरीय आयोजित कार्यक्रम मे समस्त जनप्रतिनिधियो द्वारा स्व सहायता समूहो से जुडी महिलाओ द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिये शुभकामनाये दी गई ।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड तिरला के आजीविका भवन में  स्वयं सहायता समूह की बहनों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में उपस्थित जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण द्वारा भगवान श्री गणेशजी एवं मां सरस्वती के चित्र पर पूजन माल्यार्पण व दिप प्रज्वलन कर शुरुआत की गई। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री  मोदी द्वारा समूह की दीदियों को लखपति क्लब में जोड़ने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही ड्रोन योजना अंतर्गत ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवाई का छिड़काव हेतु समूह की  दीदीयो को ड्रोन उपलब्ध करवाने की बात कही एवं महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में विकासखंड तिरला के विभिन्न ग्रामों से स्वयं सहायता समूह की दिदिया इस वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ी थी।  कार्यक्रम का संचालन मिशन की स्वाती जैन द्वारा किया गया।  कार्यक्रम जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज