Live India24x7

Search
Close this search box.

मैपिंग के कार्य में रुचि न लेने वाले प्राचार्यों को नोटिस जारी करें- कलेक्टर श्री मिश्रा

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 15 अप्रैल 2024/ मैपिंग के कार्य में रुचि न लेने वाले प्राचार्यों को नोटिस जारी करें। शाला में प्रवेशित किंतु मैपिंग से वंचित बच्चों की सूची में जिला निचले पायदान पर है।  सभी बीआरसीसी के वेतन रोके तथा संविदा आधार पर नियुक्त अमले की सेवा समाप्त किए जाने के नोटिस जारी करें। सभी एसडीएम सुनिश्चित करें कि सभी एसएसटी पांइट आज एक्टीव हो जाए। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में  जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया सहित जिला अधिकारी मौजूद रहें।

उन्होंने कहा कि सभी जगह मतदान केंद्रो की सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें । सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में और मतदान केंद्र में पेयजल की व्यवस्था देखे। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी की गई सूची अनुसार जिले में 56000 से अधिक बच्चे ड्रॉप बॉक्स में हैं । इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित 56 महल के संग्राहलय का अवलोकन कर उसकी स्थिति से अवगत कराया जाए।  सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में मंडी में स्वीप के अंतर्गत गतिविधियॉ आयोजित करें। साथ ही देखे कि बिना अनुमति के कही भी बोरिंग न हो, इसके लिए बोरिंग संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए और मषीन को जप्त किया जाए।  जिले में रेबीस के टीके की कही भी कमी न आए स्वास्थ्य विभाग यह सुनिष्चित करें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज