Live India24x7

Search
Close this search box.

14 जोड़े परिणय सुत्र में बंधे, बिडवाल में हुआ सामूहिक विवाह समारोह संपन्न

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर ।बिडवाल समाज के हर तकबे को साथ में लेकर चलने व समाज में विवाहोत्सव में हो रहे फिजूलखर्ची को रोकने के लिए पाटीदार समाज बिडवाल द्वारा आयोजित 33 वा सामूहिक विवाह समारोह पूरे क्षेत्र में अपनी अनूठी छाप छोड़ रहा है

इस वर्ष 14 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे समस्त वैवाहिक कार्यक्रम पं. आशुतोष शर्मा, पं. मोहनलाल शर्मा, पं. श्याम व्यास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ

आयोजन की तैयारी को लेकर युवा दल एक माह से लगा हुआ था वही गर्मी के दिनों में ठंडे चिल्ड वाटर की व्यवस्था जगह जगह आयोजन स्थल पर की गई ! शेरगढ़ रोड़ पर भव्य विवाह पंडाल को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था वही उमिया पाटीदार धर्मशाला में भोजन करवाया वही तपन व गर्मी का असर कम हो इसलिए फव्वारे लगाए गए, विवाह पंडाल में सेल्फी प्वाइंट, सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन का दारोमदार युवाओं के कंधो पर होने से आयोजन में कई रचनात्मक परिवर्तन भी नजर आए वही नवदंपति को आशीष प्रदान करने के लिए कुलदेवी उमिया माता का मंदिर भी बनाया गया जहा नवदंपति ने पहुंच कर सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की वही इसी के साथ 14 जोड़े, परिजन, आमंत्रित अतिथि, बारातियों के स्वागत के लिए नगर की बालिकाओं ने साफा बांधकर पधारे समाजजनों का स्वागत पुष्पवर्षा कर किया गया वही आयोजन समिति द्वारा ग्रह उपयोगी सामग्री दहेज स्वरूप भेट की प्रत्येक जोड़े को सामूहिक सिचावनी में 12 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई

भारी भरकम ट्रैफिक व्यवस्था व भोजन शाला में युवाओं ने मोर्चा संभाला तो रात भर पानी व चाय की व्यवस्था में जुटे युवाओं के चेहरे पर थकान अपनी जगह नहीं बना पाई वही आयोजन के अंतिम दौर में आभार समिति अध्यक्ष मुकेश पेमिवाला ने माना, कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष सचिन सुनारिया, सचिव श्याम बिलवनिया, सह सचिव अर्पित सुनारिया, कोषाध्यक्ष मुकेश लक्कड़ ने पद संभाला वही पाटीदार समाज की सभी संस्थानों ने अपना पूरा सहयोग आयोजन को सफल बनाने में दिया

उक्त जानकारी हरिओम पाटीदार ने दी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7