Live India24x7

शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में 50% आंगनवाड़ी केंद्र रहते हैं बंद।

जिला ब्यूरो शिवपुरी

शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील में 50% आंगनबाड़ी केंद्र कभी खुलते नहीं है वहां पर बच्चों किसी प्रकार खाना नही दिया जाता है ना ही दलिया वगैरा मिलता है लोगों का कहना है कि यह कुछ केंद्र ऐसे है जहां की कार्यकर्ता कभी केंद्र पर नहीं आती है और कार्यकर्ता है उसी ग्राम के किसी व्यक्ति को ₹1000 देकर अपना काम घर बैठे करवाती है और केंद्र कभी खोलती नहीं हे ना ही केंद्रो पर कभी सुपरवाइजर मैडम जाती है ना ही कभी परियोजना अधिकारी किसी प्रकार की कार्रवाई करते हैं समूह संचालक बच्चों का पूरा हक खा रहे हैं कभी केंद्र पर खाना बच्चों को नहीं दिया जाता है इस तरह से महिला बाल विकास विभाग पूरी तरह से भ्रष्टाचार से लिप्त है और यह सब परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर की मिली भगत से इतना भ्रष्टाचार चल रहा है इस प्रकार छोटे-छोटे बच्चों का खाना समूह संचालक और कार्यकर्ता और सुपरवाइजर सब मिल मिलकर खा रहे है और प्रशासन और महिला बाल विभाग चुप्पी साधे बैठा है सुपरवाइजर नीतू गुप्ता कभी केंद्रों पर नहीं जाती है और समूह संचालकों से और कार्यकर्ताओं से अपना कमीशन खाती है और इस तरह का भ्रष्टाचार केंद्रो पर खुद रही है लोगों का कहना है ऐसे केंद्रो की जांच करें जहां पर बेचारे छोटे-छोटे बच्चों के हक का खाना समूह संचालक कार्यकर्ता सुपरवाइजर और अधिकारी मिलकर खा रहे हैं और जांच के उपरांत जिसकी भी लापरवाही पाई जाती है उस पर तत्काल उचित कार्रवाई की जाना चाहिए और महिला बाल विकास में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहिए और छोटे-छोटे बच्चों का खाना बच्चों को मिलना चाहिए

liveindia24x7
Author: liveindia24x7