लाइव इंडिया जिला ब्यूरो चीफ शिवपुरी
शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के अंतर्गत आने वाली थूनी पंचायत का मजरा कंचनपुर की आंगनवाड़ी लगातार बंद रहती है वहां की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हमेशा अनुपस्थित रहती है और ना ही वहां किसी प्रकार का बच्चों को खाना मिल रहा है। गांव वालों का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हमेशा अनुपस्थित मिलती है जब कार्यकर्ता से बात की गई तो वह कहती है कि में केंद्र पर नहीं जाती हूं कभी कबार चली जाती हूं वहां की आंगनवाड़ी जो सुपरवाइजर है यह सब की मिली भगत है फर्जीवाड़ा चल रहा है परियोजना अधिकारी भी अधिकारी भी इन सब से मिले हुए हैं इसलिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मनमानी चल रही है महिला बाल विकास में जितना भ्रष्टाचार चल रहा है शायद इतना भ्रष्टाचार किसी विभाग में हो परियोजना अधिकारी खाद्यान्न में से 30% कमीशन खाते हैं और फिर उसी में से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को को भी लाभ चाहिए तो बेचारे बच्चों को खाना कैसे मिलेगा उसी में से सुपरवाइजर को चाहिए इस तरीके से इस तरह भ्रष्टाचार हो रहा हे महिला बाल विकास में ना ही कोई अधिकारी सुनता है ना ही कोई किसी पर कार्रवाई करता है क्योंकि यह सब सबकी मिली भगत से भ्रष्टाचार मचा हुआ है ऐसा फर्जीवाड़ा चल रहा हे इस तरह बेचारे बच्चों का भजन अधिकारी कर्मचारी संघ संचालक डकार रहे छोटे-छोटे बच्चों का हक इस तरह डकार रहे हैं महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी की भी पूरी जिम्मेदारी है कि इस प्रकार का भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए और खुद भ्रष्टाचार जो कर रहे हैं उसको बंद कर देना चाहिए ए कार्यकर्ताओं को हिदायत दें कि समय पर केंद्र खोले रोज खाना मिलना चाहिए और पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर बने होना चाहिए कुछ कार्यकर्ता एक ₹1000 देकर दूसरे लोगों पर काम करा रही है बह बंद करे और खुद काम करें और केंद्र पर उपस्थित रहे