Live India24x7

Search
Close this search box.

पाटीदार समाज सामूहिक विवाह दसाई मे हुआ सम्पन्न,परिणय सूत्र में बँधे समाज के युवक-युवती

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

सरदारपुर । प्रति वर्ष अनुसार पाटीदार समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन दसाई मे हुआ इसमें समाज के नवयुगलो ने सात फेरे लेकर जीवन के महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक विवाह संस्कार से दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम से समय और फ़िज़ूल ख़र्च से एक परिवार को बचाया जा सकता है और दिखावटी एवं बनावटी वेस्टर्न कल्चर से समाज को भारतीय संस्कृति और संस्कार की तरफ़ ले जाना सामूहिक विवाह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहता है जिससे समाज के ग़रीब वर्ग को सहायता एवं अपने बच्चों के विवाह संस्कार में फिजूलखर्च से बचाया जा सके।पाटीदार समाज हर वर्ष सामूहिक विवाह का आयोजन करता है जो सभी जाति समाज को प्रेरणा देता है कि हमें मिल -जुलकर एक अच्छा सामूहिक विवाह का आयोजन कर सकते हैं ,35 वाँ सामूहिक विवाह कार्यक्रम 28 अप्रैल 2024 को दसाई में सम्पन्न हुआ जिसमें चल समारोह चारभुजा मंदिर से अम्बिका माता मंदिर तक निकाला गया जिसमें वर-वधू शामिल थे समाज के सभी वरिष्ठ जनों ने नव-युगलओ को दाम्पत्य जीवन की सुख -समृद्धि का आशीर्वाद दिया, तत्पश्च्यात वर- वधू का विवाह संस्कार सनातन धर्म अनुसार सम्पन्न करवाया गया।एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें समाज के वरिष्ठजन ,युवा सभी का सहयोग रहा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज