Live India24x7

जिले की चार शराब दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबित 

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 4 मई 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने आबकारी विभाग के अधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर धार जिले की चार शराब दुकानों के लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबित कर दिया है।  साथ ही उन पर 10हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है । विभाग को सूचना मिली थी कि जिले की कतिपय  शराब दुकानों पर अधिकतम विक्रय मूल्य(MRP) से अधिक मूल्य पर शराब का विक्रय किया जा रहा है, जिस पर वृत्त में पदस्थ अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । कंपोजिट मदिरा दुकान सरदारपुर,बदनावर,जेतपुरा क्रमांक 2 एवं धार क्रमांक 1 दुकानों पर अधिक अधिकतम विक्रय मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब विक्रय होती पाई गई थी। जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा ने उपरोक्त चारों दुकानों का लाइसेंस एक दिन के लिए निलंबित किया है एवं 10 हजार रुपए का जुर्माना किया है। उपरोक्त आदेश के अनुक्रम में 5 मई को उपरोक्त चारों दुकानें बंद रहेंगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7