Live India24x7

जिला जेल का न्यायाधीश द्वारा किया गया औचक निरीक्षण

जिला बियोरो हुकुम सिंह टेकाम 

रायसेन l राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) तथा मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्री अनिल कुमार सोहाने प्रधान जिला न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन के मार्गदर्शन में प्रभारी अध्यक्ष श्रीमती ऊषा गेडाम, विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) रायसेन द्वारा गत दिवस पठारी स्थित जिला जेल रायसेन का औचक निरीक्षण किया गया।

विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अध्यक्ष द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान बैरक में निरुद्ध सभी बंदियों से मुलाकात कर उनके प्रकरण में अधिवक्ता नियुक्त है या नहीं, चिकित्सक द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है या नहीं, परिवारजनों से मिलने दिया जा रहा है या नहीं, न्यायालय में पेशियां हो रही है या नहीं, बंदियों के रहन-सहन, खान-पान, साफ सफाई, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

साथ ही महिला बैरक का भी निरीक्षण कर निरुद्ध महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने जेल में स्थापित रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, मुलाकात कक्ष, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश एवं प्रभारी अध्यक्ष महोदया द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बंदियों को विशेषज्ञ सलाह हेतु शुरू की जा रही टेली-मेडिसिन की सुविधा के बारे में जानकारी ली। सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव राव गौतम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती सौम्या साहू अस्थाना, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस उद्दीन अब्बासी, जेल अधीक्षक श्री एसपी चैरे उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7