लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्तों के कब्जे से 45 क्वार्टर देशी व 42 लीटर कच्ची शराब बरामद की ।
(i). उ0नि0 मुकेश परिहार थाना मानिकपुर तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त हरीशंकर पुत्र रामपाल निवासी सरहट थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 16 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
(ii). उ0नि0 इमरान खान थाना राजापुर तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त वीरेन्द्र सोनकर पुत्र बिन्दा सोनकर निवासी धोबीगंज कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 45 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*(iii). दरोगा उमाशंकर यादव चौकी प्रभारी सीतापुर तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त दिलशाद खान पुत्र दिलदार खान निवासी रामायण मेला थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 26 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।