Live India24x7

ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में घर से नाराज होकर चली गई बच्ची को पुलिस ने 02 घण्टे के अन्दर बरामद करके परिजनों को सुपुर्द किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे मुस्कान के क्रम में चौकी प्रभारी सरैया उ0नि0 यदुवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा नाराज होकर घर छोड़कर चली गई बच्ची को 02 घण्टे के अन्दर बरामद कर उसके भाई-बहिन को सुपुर्द किया गया । दिनाँक 12.05.2024 को चौकी प्रभारी उ0नि0 यदुवीर सिंह को एक बच्ची कस्बा सरैया में भटकती मिली बच्ची से उसका नाम और उसके घर के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम कु0 सोनम पुत्री सुरेश कुमार कोठार उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी महावीर नगर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट है जो घर से नाराज होकर घर छोड़कर चली आयी है। चौकी प्रभारी द्वारा तत्काल परिजनो को सूचित कर बुलाक बच्ची को उसके भाई-बहिन को सुपुर्द किया गया । भाई-बहिन द्वारा पुलिस की तत्परता के लिये आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया । बच्ची को पाकर माता- पिता के चेहरे की मुस्कान वापस लौटी ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज