कटनी से लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक
सरकारी स्कूल में से शिक्षा ग्रहण करने वाली अश्वनी गौतम जी( गौतम मेडिकल वालो) की बिटिया ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के घोषित हुए परिणामों में सहकारिता निरिक्षक पर स्थान प्राप्त किया है ।।।।हम बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बाधाई व मंगलकामनाएं प्रेषित करते करते है। आप।ऐसे ही अपने परिजनों के साथ ग्रामीण क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करते रहें।।
Author: liveindia24x7
Live india 24×7
