फतुहा जा रही डाउन EC मालगाड़ी के गार्ड सचिन कुमार (38) को अपराधियों ने गोली तब मारी, जब उन्होंने लूटपाट का विरोध किया। यह बात पटना रेल पुलिस की जांच और घायल गार्ड के दिए गए बयान के बाद सामने आया। सोमवार को रेल पुलिस की टीम ने बाइपास इलाके में स्थित उस प्राइवेट हॉस्पिटल में गई थी, जहां घायल गार्ड का इलाज चल रहा है।
मालगाड़ी गुलजारबाग स्टेशन पर लाल सिग्नल होने के कारण रविवार की रात 10:43 बजे रुक गई थी। उसी बीच शीतला मंदिर के पास रात के अंधेरे में हथियार से लैश 2-3 अपराधी गार्ड के पास पहुंच गए। उनका मोबाइल और दूसरे सामान लूटने की कोशिश करने लगे थे। इसी का विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर गोली चला दी। जो गार्ड के पेट के पास लगी थी। फिलहाल सचिन कुमार की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
दो संदिग्धों से चल रही पूछताछ
रेलवे एरिया में हुए इस सनसनीखेज वारदात की जांच लगातार जारी है। इस मामले में फिलहाल राजकीय रेल पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि, रेल पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वारदात के बारे में उन दोनों से पूछताछ चल रही है। रेल डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा। उनकी टीम लगातार काम कर रही है। इस मामले में FIR भी दर्ज कर ली गई है। रेल पुलिस हर एक पॉइंट पर इस कांड की जांच कर ही है।
पत्नी को चाकू लगने की मिली थी जानकारी
गार्ड सचिन कुमार मूल रूप से वैशाली के रहने वाले हैं। लेकिन, पटना के रामकृष्ण नगर के जुमना विहार इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। पत्नी साधना ने बताया कि अपने पड़ोसी से देर रात उन्हें पति के घायल होने की जानकारी मिली थी। उस वक्त ये बताया गया था कि सचिन को चाकू लगी है। जब हॉस्पिटल पहुंची तो असलियत सामने आई। वहां पता चला कि पति को गोली मारी गई है। गोली पेट के समीप लगी है। परिवार के लोगों ने बताया कि सचिन फिलहाल बातचीत कर रहे हैं।
अक्सर होता है क्राइम
गुलजारबाग स्टेशन से पश्चिम में शीतला मंदिर है। बीच का इलाका सन्नटा वाला है। आम लोगों की एंट्री को रोकने के लिए रेलवे ने दीवार भी खड़ी कर रखी है। गुलजारबाग GRP की पोस्ट प्रभारी मंजू कुमारी के अनुसार शीतला माता मंदिर के पास सीढ़ी की ऊंचाई कम होने की वजह से अपराधी ओवरब्रिज से उतर कर रेलवे एरिया आते हैं और आपराधिक वारदातों को अंजाम दे कर फरार हो जाते हैं। वहां पर सीढ़ी की हाइट बढ़ाने की जरूरत है। इस बारे में रेलवे के अधिकारियों को बताया गया है।

Author: liveindia24x7



