
ज्वेलरी, जूते-मौजे बाहर खुलवाकर दिया सेंटर में प्रवेश:रीट : रिकॉर्ड 93 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दिया पेपर, इंटरनेट बंद के दौरान लोगों ने भी दी धैर्य की परीक्षा
राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों के लिए परीक्षा रविवार काे हुई। पहली पारी में 91.69% व दूसरी पारी में उपस्थिति 96.08% रही। दाेनाें पारियों में कुल 93 फीसदी उपस्थिति रहना रिकार्ड है। सुबह की पारी के लिए 54 सेंटर पर 15 हजार 602 में से 14हजार 310 अभ्यर्थियों