बयाना थाना इलाके के गांव पीपरी में जमीनी विवाद को लेकर दो पड़ोसी परिवारों में झगड़ा हो गया। झगड़े में चले लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से एक पक्ष के दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को बयाना सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
गांव पीपरी निवासी रामकेश मीना ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सोमवार दोपहर उसके परिजन खेत में सरसों की फसल को इकट्ठा कर रहे थे। तभी गांव के ही रामरूप, सुग्रीव, धीरज, लवकुश, पुष्पेंद्र, गौरव आदि हाथों में लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी, दरांत लेकर आए और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। हमले में उसके चाचा अतर सिंह के सिर में कुल्हाड़ी की गंभीर चोट आई। वहीं दरांत से चाची विमला के बाएं हाथ की उंगली कट गई। इसके अलावा पत्नी प्रियंका के हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से ट्रैक्टर चलाने का भी प्रयास किया। बयाना सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अतर सिंह को रेफर किया गया है। उसके सिर में सात टांके आए है।
एएसआई निर्भय सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है। घायलों का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है।