Live India24x7

दूध से भरा पूरा टैंकर नाले में बहा दिया:डेयरी में बदबूदार मिल्क आया तो पकड़ा, सरस डेयरी में मिलावट पर सख्ती

अलवर में सरस डेयरी में मंगलवार को मिलावटी दूध का टैंकर पहुंचा तो पकड़ा गया। पूरे टैंकर का 6400 लीटर दूध नाले में बहा दिया गया। डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर ने कहा कि जनता को दूध पिलाएंगे। जहर नहीं। मिलावट बर्दाश्त नहीं होने देंगे। पहले भी डेयरी में अंदर जब भी मिलावटी दूध पहुंचा। तुरंत नष्ट कराया गया। यही नहीं गांवों में भी मिलावटी दूध बनाने वालों पर छापे डाल कर माफिया को भंडाफोड़ किया है।

बहरोड़-नीमराणा क्षेत्र का दूध था

चेयरमैन ने बताया कि दूध रात को डेयरी में आया था। सुबह दूध की जांच की तो बदबू मिली। जिसमें तेल व अन्य मिलावटी पदार्थ मिलाया गया है। लैब में दूध की जांच हुई तो मिलावटी मिला। इसके बाद दूध को डेयरी प्लांट के अंदर ही नाले में बहा दिया गया। यह दूध बहरोड़ नीमराणा के आसपास का है। तलवाना केंद्र से दूध लाया गया था।

डेयरी प्लांट में चार बार टैंकर का दूध पकड़ा

पिछले करीब 8 महीने में डेयरी के अंदर चार बार मिलावटी दूध वाले टैंकर को पकड़ा है। तुरंत दूध को नष्ट भी कराया गया। अब तक करीब 50 हजार लीटर से अधिक मिलावटी दूध नष्ट कराया जा चुका है। डेयरी के बाहर कई जगहों पर छापे मारे। वहां भी हजारों लीटर मिलावटी दूध पकड़ा और मिलावट का दूध बनाने का सामान जब्त किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज