
कच्चे छप्पर में आग की लपटें, तूड़ी व पाइप जले:चिकानी में दोपहर को आग से काफी नुकसान, दमकल ने जाकर बुझाई आग
अलवर के निकट चिकानी में राधा स्वामी सतसंग भवन के पीछे सोमवार दोपहर को कच्चे छप्पर में आग लग गई। आग से तूड़ी, प्लास्टिक के पाइप सहित काफी सामान जल गया। आसपास के लोगो ंने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग विकराल हो चुकी थी। आखिर में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।