भाजपा जिलाध्यक्ष बंसल ने विधानसभा घेराव पोस्टर का किया विमोचन
पेपर लीक एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था काे लेकर भाजपा पर 4 मार्च काे जयपुर में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसे लीड भाजयुमो करेगा। जयपुर के निकट जिलाें में ज्यादा भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी साैंपी गई है। भरतपुर जिले काे 5 हजार कार्यकर्ता ले जाने का लक्ष्य दिया गया है। इस सिलसिले में मोर्चा की तैयारी बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल ,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, पूर्व प्रदेश मंत्री अरविंद पाल, किसान मार्च जिलाध्यक्ष मोहन रारह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष साैरभ ताखा ने संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल, भारत माता ,के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।
कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान सरकार कि हर मुद्दे पर विफलता को लेकर आगामी 4 मार्च को युवा मोर्चा राजस्थान द्वारा विधानसभा घेराव व महा प्रदर्शन किया जाएगा। हाल ही में रीट का पेपर लीक हुआ है जो सरकार की विफलता व बिगड़ती कानून व्यवस्था को प्रदर्शित करती है। राजस्थान सरकार पूर्णता है विफल है। जिसे लेकर युवा मोर्चा विशाल प्रदर्शन जयपुर में विधानसभा पर करेगा। प्रत्येक मण्डल से कार्यकर्ता ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया तथा विधानसभा घेराव का पोस्टर विमोचन किया। जिलाध्यक्ष साैरभ ताखा ने बताया कि जिले से करीब 5000 युवा कार्यकर्ताओं को जयपुर को कूच करने का लक्ष्य रखा गया है। युवाओं में परीक्षा लीक को लेकर भारी रोष है। संचालन मोहित चतुर्वेदी ने किया।
बैठक में जीतू गणेश नगर, आकाश, राजेश, अनंत,सचिन, विष्णु लखनपुर, मानवेंद्र, बलराम, सोनू,हरदीप, सुरेंद्र जघीना, विवेक अग्रवाल, राकेश, जय शिव, विश्वेंद्र कंसाना, वीरेंद्र फौजदार, बृज बिहारी ,आकाश जघीना, सौरव सोलंकी,शुभम वैर,कृष्णवीर,राहुल आदि उपस्थित रहे।
भाजपा मन की बात…विकास में सहभागी बनने का संकल्प भरतपुर| भाजपा द्वारा मंडल अाैर बूथ स्तर पर रविवार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने का कार्यक्रम अायाेजित किया गया। भाजपा मुखर्जी मंडल रंजीत नगर शक्ति केंद्र के बूथ संख्या 47 पर जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम में देश के विकास में सहभागी बनने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर जिला मंत्री एवं शक्ति केंद्र संयोजक मुकेश सिंघल , मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल, महामंत्री आशीष खंडेलवाल, अनिल गोयल धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे। भाजपा ग्रामीण मंडल बयाना द्वारा मंडल अध्यक्ष जगमोहन खटाना की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र लहचोरा वीरामपुरा के बूथ क्रमांक 26 पर पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहन रारह थे। कार्यकर्ताओं ने दाेनाें अतिथियाें का स्वागत किया। इस अवसर पर महामंत्री मनोज मुर्रकी, विजय सिंह खटाना, मानसिंह धाकड, नरेश चौधरी, विश्वेंद्र कसाना, धर्मसिंह धाकड, हरिओम खटाना आदि उपस्थित रहे।