नदबई में सोमवार को बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक जोगिंदर सिंह अवाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदीरा द्वारा की गई।
अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदीरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट में नदबई में एडीजे कोर्ट खुलने की घोषणा किए जाने पर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना का चांदी का मुकुट, माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में क्षेत्र के लिए कई घोषणा की गई। जिसमें कई सालों से चली आ रही एडीजे कोर्ट की मांग पूरी हो गई।

विधायक ने बताया कि नदबई में वर्तमान में मजिस्ट्रेट कोर्ट संचालित था। उच्च न्यायिक कार्यों के लिए स्थानीय लोगों को दुरस्थ अन्यत्र अपर न्यायालयों में जाना पड़ता था। जिसके लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ए.डी.जे. कोर्ट नदबई में खुलने से समस्त न्यायिक प्रकरणों का निस्तारण के लिए आमजन को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

Author: liveindia24x7



