Live India24x7

ज्वेलरी, जूते-मौजे बाहर खुलवाकर दिया सेंटर में प्रवेश:रीट : रिकॉर्ड 93 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने दिया पेपर, इंटरनेट बंद के दौरान लोगों ने भी दी धैर्य की परीक्षा

राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड की तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 48 हजार पदों के लिए परीक्षा रविवार काे हुई। पहली पारी में 91.69% व दूसरी पारी में उपस्थिति 96.08% रही। दाेनाें पारियों में कुल 93 फीसदी उपस्थिति रहना रिकार्ड है। सुबह की पारी के लिए 54 सेंटर पर 15 हजार 602 में से 14हजार 310 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। केवल 1297 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए।

दाेपहर की पारी के लिए 12 हजार 967 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें 12 हजार 459 ने परीक्षा दी और केवल 508 गैरहाजिर थे। दूसरी पारी में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए। परीक्षार्थियाें काे 1 घंटे पहले सेंटर में प्रवेश दिया गया। अधिकांश परीक्षार्थी समय से पहुंच गए। किंतु दूसरे दिन भी इंटरनेट बंद रहने के कारण शहर ने भी धैर्य की परीक्षा दी। विभिन्न समाजाें और संस्थाओं की ओर से बाहर से आए अभ्यर्थियों के लिए कुछ समाजाें ने व्यवस्था की। राेडवेज की ओर से 80 अतिरिक्त बसाें की व्यवस्था की गई। परीक्षा छूटने पर बिजली घर, मथुरा गेट, नई मंडी, हीरादास आदि इलाकाें में जाम की स्थिति बन गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7