रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर पति- पत्नी व उनके रिश्तेदार से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है l ठगी का शिकार हुए पति-पत्नी के परिजनों ने अब इस मामले में सीकर जिले के पाटन पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है l
पुलिस को दी रिपोर्ट में परिवादी मदनलाल ने बताया है कि उसके परिचित धांधेला निवासी राम सिंह ने उसे कहा कि वह उसके पुत्र देशराज व पुत्रवधु अनु तथा उनके रिश्तेदार चंद्रशेखर को रेलवे ग्रुप-डी में नौकरी लगवा देगा l उसका एक परिचित दोस्त जीवनराम निवासी रैवासा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे NRW जयपुर कार्यालय में कार्यरत है l रेलवे विभाग में उसके काफी जान- पहचान है और वह तुरंत आपके बच्चों को नौकरी लगवा देगा l लेकिन इसके लिए उसे 13 लाख 20 हजार रुपए देने होंगे जिसके बाद नौकरी की पूरी प्रक्रिया शुरू हो पाएगी l
मदनलाल ने आरोपी को 13 लाख 20 हजार 1 जुलाई 2019 को पाटन में स्थित राम सिंह की दुकान पर दे दिए l आरोपी राम सिंह टेलर का काम करता है और उसकी कोटपूतली रोड पर आर एस टेलर्स के नाम से खुद की दुकान है l पैसे देने के बाद राम सिंह ने कहां की मैं बच्चों के डॉक्यूमेंट आगे भेज देता हूं जिसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और कुछ समय में तीनों को रेलवे ग्रुप डी में पक्की नौकरी मिल जाएगी l
काफी समय बीत जाने के बाद भी रेलवे विभाग में तीनों को नौकरी नहीं मिली तो उन्हें ठंडी का अहसास हुआ l जिसके बाद परिजनों ने आरोपी से रुपए मांगना शुरू कर दिए l बाद में राम सिंह ने पैसे देने से मना कर दिया l जिसके बाद मदनलाल ने राम सिंह के खिलाफ नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के मामले में मामला दर्ज कराया l पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मामले की जांच हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार कर रहे हैं l