
नर्मदा में खुदकुशी का मैसेज करने वाली लड़की जिंदा मिली:स्टार मेकर ऐप से यूपी के युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर रेप किया, 9 महीने बाद पुलिस ने तलाशा
माता-पिता को वाटसऐप पर नर्मदा में खुदकुशी करने का मैसेज करने वाली लड़की को पुलिस ने 9 महीने बाद बरामद कर लिया है। उसे स्टार मेकर ऐप के जरिए प्रेम प्रसंग में फंसाकर उत्तरप्रदेश का रहने वाला मनचला ले गया था। आरोपी ने इस दौरान उसका शोषण किया। गोविंदपुरा पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार