धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा!
सरदारपुर! धार के सरदारपुर विधानसभा में वेल सिंह भूरिया भारतीय जनता पार्टी के टिकट के प्रबल दावेदार की सूची में है! वेल सिंह भूरिया के अगर राजनीतिक सफ़र की बात की जाए ! तो उनका सफ़र बहुत लंबा है, वे संघ पृष्ठभूमि से तैयार आदिवासी नेता हैं, उनके राजनीतिक शुरुआत 1998, सक्रिय राजनीति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और वे अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक पद पर रहे हैं! इनका जन्म 1979 मैं श्री बदा जी भूरिया के यहाँ हुआ इनका गाँव नयापुरा भील खेड़ी है! इन्होंने BA LLB की शिक्षा प्राप्त की है! संगठन में अनेक जिला स्तर पर के पदरहे हैं ! क्षेत्रीय संगठन में भी अनेक पद रहे हैं और राजनीतिक तौर से जिला पंचायत जनपद पंचायत में सदस्य रहे हैं लगातार सक्रिय राजनीति और लोकप्रियता के कारण पार्टी ने 2013 मैं टिकट दिया! और भूरिया विधायक बन गए! इसके बाद2018 मैं इनको पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया! तब से भूरिया राजनीतिक रूप से अधिक सक्रियता के साथ सरदारपुर विधानसभा में काम कर रहे हैं! भूरिया सरदारपुर विधानसभा के छोटी छोटी बस्ती से लेकर,बड़े नगर के मोहल्लों में इनकी पहचान बनाई,और अनुभव लंबा है ,युवा वर्ग में लोकप्रिय व्यक्तित्व रखते हैं!
इन्होंने अपने दम पर अपनी राजनीतिक सफ़र तय किया ! और आज सरदारपुर विधानसभा का एक ऐसा चेहरा बन गए ,जिनका मुक़ाबला करना आसान नहीं है भूरिया शिवराज सिंह चौहान के ख़ास है! और क्षेत्रीय राजनीति में जनता से जुड़े हुए ज़मीनी नेता है! ख़ैर टिकट का डिसिज़न पार्टी का अपना है! हमने वेल सिंह जी भूरिया से फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे बातचीत नहीं हो पायी वे किसी क्षेत्र में जनता के बीच थे! इसलिए बातचीत नहीं हो पाई लाइव इंडिया ने अपने स्तर से सारी जानकारी प्राप्त की है!