Live India24x7

आम आदमी पार्टी के युवा प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह का गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में जारी है सघन जन संपर्क अभियान

आज गुढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम बक्छेरा, खजुआवन, खरहरी, पैपखरा, रौरा, पहाड़िया में प्रखर प्रताप सिंह ने आम जन से मिलकर उनकी समस्या सुनी ,विजय दशमी के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। वहीं ग्राम बक्छेरा में उन्होंने जनसम्पर्क के दौरान जो समस्या सुनी उससे मन काफी उदास हुआ,जो काम पिछली सरकार में बहुत पहले हो जाने चाहिए थे उनका भी आजतक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया , गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार आम जन से मिलकर उनकी समस्याएं सुन रहे ,गुढ़ विधानसभा युवा प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी की सरकार अगर बनती है तो किसी को कोई चिंता करने की ज़रुरत नहीं आपका ये बेटा आपके सारे काम जल्द से जल्द पूर्ण करेगा, गुढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने कहा की पढ़ा लिखा प्रखर जैसे बेटा पाकर खुश हैं ,प्रखर प्रताप सिंह निरंतर जन संपर्क अभियान जारी किए हुए| इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ और युवा कार्यकरता उपस्थित थे |

वहीं प्रखर प्रताप सिंह ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा की आम जनता का ऐसा अटूट प्रेम और उत्साह पाकर ख़ुशी मिली ,बस यही प्यार और विश्वास मेरी ताकत मेरी गुढ़ की जनता है|

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज