Live India24x7

आज गुढ़ विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी प्रखर प्रताप सिंह ने होटल एस पी एस में पत्रकारवार्ता का आयोजन कर मीडिया से बातचीत की।

गुढ़- प्रखर प्रताप सिंह ने कहा कि आजादी के 76 साल बाद भी गुढ़ विधानसभा जहां था वहीं आज भी है क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही हुए। पिछली जो भी सरकारें रही चाहे वो कांग्रेस हो या बीजेपी हो किसी ने क्षेत्र का विकास नहीं किया और न ही जनता को जो मूलभूत सुविधाएं चाहिए। उस और किसी ने ध्यान नहीं दिया आज भी लोग सिर्फ घोषणाओं के बाद नेता के वायदों का इंतजार कर रहा है कि कब हमे हमारी सुविधाओं का सुध लेगा स्वास्थ्य , शिक्षा , सड़क , युवाओं को रोजगार कब मिलेगा। इसी आस में सरकार का कार्यकाल गुजर जाता है।

प्रखर प्रताप सिंह ने का हमारी सरकार मध्य प्रदेश में बनने जा रही है। हमारी सरकार संपूर्ण मध्य प्रदेश में सभी वर्ग को 300 यूनिट फ्री बिजली एवं 20 लाख तक इलाज फ्री में कराएगा। एवं सभी युवाओं को 3000/ रुपए हर माह देने के लिए अपना गारंटी लेती है।

इस मौके पर भरी संख्या में आम आदमी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज