Live India24x7

संघ का निकला भव्य पथ संचालन।

धार । ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा।

धार । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा धार मैं भव्य और विशाल कार्यक्रम किया गया । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भारतीय संस्कृति और उसकी पारी कल्पनाओं को साकार करने वाला संगठन है। समूह देश की आज़ादी के पहले से सक्रिय संगठन में से एक है। विश्व में दूसरा कोई संगठन इतना विशाल नहीं है जितना राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ है। संघ के कार्यक्रम निरंतर चलते रहते हैं उसी कडी दशहरा पर्व पर इनके द्वारा अनेक कार्यक्रम किए जाते हैं। संघ सबसे लोकप्रिय संगठन है और इसका अनुशासन देखते ही बनता है। संघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मिलकर राष्ट्रीय सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम करते हैं। इनमें देश भक्ति और राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है। समाज में अनेक प्रकार से जातिवादी सोच के विरुद्ध संघ काम करता है किसी भी जाति में कोई भेदभाव नहीं करता है। समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर चलता है। इसके अलावा संघ के कार्यकर्ता समाज की सेवा में दिन रात लगे रहते हैं। अभी कोई बड़ा हादसा कोई प्राकृतिक आपदा महामारी आदि में संघ के कार्यकर्ता ज़मीन पर दिखाई देते हैं और अपनी सेवाएँ देते हैं। हमेशा संघ राष्ट्रीयता और उसके वैभव बढ़ाने का काम करते हैं। समाज में इनका अपनाएं विशिष्ट स्थान है। और इनका अनुशासन समाज के लिए प्रेरणादायक है। धार शहर में इनका पथ संचालन निकला और नागरिक गणनों फूलों से इनका स्वागत सत्कार अभिनंदन किया पूरे शहर में भव्य स्वागत इनका अनेक जगह पर चौक चौराहों पर किया गया है । संगठन के अनेक वरिष्ठ जन व अधिकारीगण मौजूद थे। संघ के विभाग प्रचारक श्री अंकित जी गजकेशवर, संगठन के विभाग कार्यवाहक, श्री ललित जी कोठारी, जिला प्रचारक सुमित जी पाराशर, गोपालजी शर्मा व जागरण संयोजक श्री अरविन्द जी कसेरा, वैभव जी मोदी बाबूलाल दी हामड जिला कार्यवाहक, प्रेमजी चौधरी जिला सहकारवा नाथू लाल जी प्रजापति संघ प्रचारक राहुल सिंह जी डोडीया जिला बौद्धिक, जीतेन्द्र जी धाकड़ खंड कार्यवाहक, विनोद जी पवाँर खण्ड शारीरिक प्रमुख, राजेंद्र हिंदू धर्म जागरण संयोजक, अर्जुन जी पवार खंड बौद्धिक प्रमुख, मोहन जी चौहान के खंड शारीरिक प्रमुख, आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे लाइव इंडिया ने ख़बर को अपने स्तर से लगाया है। अगर किसी वरिष्ठ जन कार्यकर्ता नाम छूट गया है तो हम, क्षमा प्रार्थी, जय भारत।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज