लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
मुख्य अतिथि सांसद चित्रकूट / बांदा आरके सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला अधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष लव कुश द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, मानिकपुर अरविंद द्विवेदी, रामनगर गंगाधर त्रिपाठी की उपस्थिति में द्वीप प्रज्वलित कर आज *मेरी माटी मेरे देश* का आयोजन ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग में किया गया। बताते चलें कि प्रधानमंत्री निर्देशो के क्रम में सांसद चित्रकूट /बांदा के मार्गदर्शन में हर ब्लॉक व नगर पालिकाओं से कलश यात्रा चित्रकूट इंटर कॉलेज में एकत्र होकर वहां से ऐतिहासिक स्थल गणेश बाग में समापन हुआ। सांसद ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों को दशहरे की बधाई दी एवं कहां की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तपो भूमि पर आज मेरी माटी मेरे देश के अंतर्गत यह कार्य का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है यह प्रधानमंत्री की विदेश नीति की रणनीति है उन्होंने कहा कि पहले देश मुगलों व अंग्रेजों के अधीन था हजारों साल झेल कर आगे बढ़ा कहां की विश्व में पहला विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय था उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं आज भारत ने बदलाव किए हैं कहां की प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम को चला रहे हैं जो बदलाव की दिशा में है उन्होंने कहा कि 40/ 45 साल पहले देश में भुखमरी थी कहा कि कोरोना कल में प्रधानमंत्री ने 3 साल तक राशन मुक्त का रासन वितरण किया उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजनाओं के माध्यम से शहीदों को याद कर रहे हैं गांव-गांव में शीलापट् लगाकर शहीदों की याद किया जा रहा है आज खाद्यान्न, पेंशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड गरीब कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा घर-घर पहुंचने का कार्य किया है उन्होंने कहा कि 2014 से पहले आवास, शौचालय, गैसचुल्हा नहीं मिल रही थी आज मुख्यमंत्री आवास योजना मिल रहा है गांव में समीक्षा की जाती है कितने आवास बने हैं हर गांव में आवास की संख्या बढ़ी है मुख्यमंत्री आवास में भी दिया गया है उन्होंने कहा कि साढ़े सात हजार आवास कोल जनजातियों में दिए गए हैं उन्होंने कहा जिन लोगों ने आजादी की सत्तर साल में रोटी कपड़ा मकान के नाम पर ठगा है आज सभी को रोटी कपड़ा मकान की दिया जा रहा है। आज चित्रकूट का रूप बदला हुआ है चित्रकूट का कायाकल्प किया है कहा अयोध्या में राम लाल की भव्य प्रतिमा मंदिर बना है प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री मथुरा काशी आदि जगहों पर कार्य कराए हैं उन्होंने कहा कि तुलसी जी स्थलों का भी सौंदर्यीकरण कराए हैं कहा मुख्यमंत्री के आगमन से लालपुर का कायाकल्प हो गया है। उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में पहली बार कोई जिला अधिकारी मड़फा मंदिर की पहाड़ पर चढ़ा है और निरीक्षण कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा व पटेल तिराहा से कलेक्ट्रेट तक रोडो का व अन्य रोड़ो का सर्वेक्षण हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आजाद भारत का संसद प्रधानमन्त्री द्वारा बनाया गया और बनाकर महिलाओं को नारी शक्ति बंदन के अंतर्गत 33% आरक्षण भी पास कराया। कहा स्वयं सहायता समूह को रोजगार के माध्यम से बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि स्वावलंबी बने । आज वीर सपूतों को याद किया जा रहा है गांव-गांव की घर-घर से मिट्टी निकाल कर जिला स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है जो ऐतिहासिक कार्य है यह लखनऊ से होकर दिल्ली एकत्रित किया जाएगा उन्होंने बताया कि इसी मिट्टी से जनपद मी 75 पेड़ लगाए जाएंगे पूरे देश से 7500 पेड़ दिल्ली में लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर वीर सपूतों को याद करने का है जो अंग्रेजों व मुगलों से लड़े उनको याद करने के लिए हर गांव से शीलापट् लगाया गया है सभी ने इसमें योगदान दिया है उन्होंने कहा कि क्रमशः सभी ब्लाकों व नगर पालिकाओं द्वारा सहयोग किया गया है जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि यह कार्यक्रम दो महीने से चल रहे हैं जिसे मुख्यालय में बड़ी कार्यक्रम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अपनी मिट्टी को हम लोग भूल न इसलिए ब्लॉक से कार्यक्रम कर जिले स्तर पर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि घर-घर से दरवाजा खटखटाकर मिट्टी इकट्ठा किए गए हैं जो दिल्ली में जाएगा। पूर्व राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि देश में जितने भी युद्ध चीन पाकिस्तान आदि से हुए जो वीरगति प्राप्त हुई उन्हें की यादों में मेरी माटी मेरे देश का कार्यक्रम किया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष लव कुश चतुर्वेदी ने कहा कि हर हृदय की मे बसने वाले प्रधानमन्त्री ने पहली बार 75वीं वर्षगांठ में जो सैनिकों शहीद हुए की याद में ग्राम पंचायत में शीलापट् लगाकर याद करने का कार्य किया है जो सराहनी है। यह मिट्टी दिल्ली पहुंचगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आकाश पाताल पृथ्वी पर चौमुखी विकास किए हैं पहले की सरकार ऐसा कुछ नहीं किये । नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वतंत्रता के 70 साल के बाद पहली बार शहीद को याद किया आज प्रधानमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं जो देश के शहीदों को याद किया है। इस अवसर पर रागनी चंद्र प्रयागराज व विद्यार्थी राम प्रसाद द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मेरी माटी मेरी देश कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, व सभी खंड विकास अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह,सभी नगर पालिका / नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।