Live India24x7

नागौद सीएम राइज में विकासखंड स्तरीय `जादू नहीं विज्ञान`प्रतियोगिता संपन्न

रिपोर्टर तुलसीदास बैरागी                 

सतना:शासकीय सीएम राइज उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय नागोद में विकासखंड स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है समझना समझना आसान है प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती पूजन और स्वागत गीत के साथ किया गया ।

बाद में विभिन्न विद्यालय से आए सभी विद्यार्थी प्रतिभागियों ने अपने-अपने विज्ञान संबंधी प्रयोग करके दिखलाया । जिसमें प्रशांत सिंह सीएम राइज नागोद से प्रथम स्थान ,सानिया बी कन्या नागोद से द्वितीय स्थान ,अमित द्विवेदी करहिया खुर्द से तृतीय स्थान ,दिव्यांशु कुशवाहा चुनहा से चतुर्थ स्थान, और जतिन सोनी करहिया खुर्द से पांचवा स्थान प्राप्त किया । उपरोक्त विद्यार्थियों को जिला स्तर प्रतियोगिता में सम्मिलित होना है।प्रतियोगिता में विद्यालय के प्राचार्य एसपी माझी, उप प्राचार्य रवि करण सिंह, विकासखंड विज्ञान अधिकारी सुनील कुमार गौतम एवम निर्णायक मंडल में पुष्पेंद्र सिंह प्राचार्य सुरदहा ,उर्मिला तिवारी प्राचार्य नवस्ता,

संजय मिश्रा माध्यमिक शिक्षक, विभिन्न विद्यालय में से आए हुए मार्गदर्शक उपस्थिति रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज