Live India24x7

मतदान केंद्रो की सूची का प्रकाशन

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने मतदान केंद्रो की सूची के प्रकाशन के संबंध में बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम- 1951 की धारा 25 के उपबंधों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्राप्त अनुमोदन के क्रम में 48- बांदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 236- चित्रकूट एवं 237- मानिकपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संलग्न सूची में विनिदिष्ट मतदान स्थलों की उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान क्षेत्रों या मतदान समूहों के लिए उपबंध किया गया है प्रकाशित मतदेय स्थलों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय चित्रकूट एवं संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ उप जिलाधिकारी कर्वी/ मऊ एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ तहसीलदार कर्वी, मऊ, राजापुर एवं मानिकपुर के कार्यालय में निरीक्षण हेतु उपलब्ध है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7