देवास जिला ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल की रिपोर्ट
कन्नौद,। शनिवार को दोपहर 1 बजे गणेश चौक स्थित नरसिंह धूत के भवन पर भाजपा कार्यालय का उद्घाटन हुआ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ,पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार थे।। संचालन राधेश्याम जाट ,अनोखी चौहान ने किया इस अवसर पर अवसर पर मंचासीन खातेगांव नप अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी,कन्नौद नप अध्यक्ष गायत्री जाट सीमा शर्मा आर एन यादव,पप्पू गोरा मंडलाध्यक्ष विजय गुर्जर और भाजपा के वरिष्ठ नेता थे कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता अटल बिहारी वाजपेई, पं.दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस अवसर पर विधायक ने विधानसःचुनावों को लेकर भी कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भी अपनी बात रखी । कार्यक्रम में शामिल विधायक ने कहा कि पार्टी की सभी गतिविधियां सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यालय अति आवश्यक था। विधानसभा चुनाव निकट हैं, कार्यकर्ता पूरी ईमानदारी और मेहनत से विधानसभा चुनावों में जीत के लिए सक्रिय रहें। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और ईमानदारी से विपक्षी घबराकर बेमेल गठबंधन बनाकर भ्रष्टाचार की सजा से बचने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों को मिशन की तरह लें। पार्टी को समर्पित होकर चुनावों की तैयारी करें। और भाजपा को भारी बहुमत से विजई बनाएं इस अवसर पर राजेश जोशी, राजकुमार वर्मा अनोखी लाल चौहान नाना गुर्जर संजय शर्मा, आकाश जौहरी,हरिराम करवाड़ा आदि भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे