Live India24x7

51 दिन से चल रही अखंड रामायण का समापन एवं भंडारा

कटनी से लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक की रिपोर्ट

पुनिया कटनी कुटी घाट शिव पार्वती मंदिर में चल रही 51 दिनों से लगातार अखंड रामायण जिसका आज समापन हुआ जिसमें आश्रम मेंरहने वाले संत श्री श्री 108 श्री दौलत पुरी महाराज जी द्वारा रामायण का समापन कर आरती पूजन उपरांत हवन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी लोग हवन हवन कार्यक्रम में शामिल हुए हवन उपरांत सर्वप्रथम कन्याओं का पूजन कर कन्या भोजन कराया गया इसके बाद सभी क्षेत्र की ब्राह्मणों का ब्राह्मण भोजन कराकर सभी को विधिवत्त दक्षिणा दी गई इसके उपरांत क्षेत्रीय जनों द्वाराप्रसाद ग्रहण किया गया और प्रसाद ग्रहण भंडारा का कार्यक्रम निरंतर 4:00 बजे तक चंद्र ग्रहण की सूतक लगने के पूर्व तक निरंतर चलता रहा कमलेश पाठक गणेश चौबे सुनील पांडे जानू मिश्रा कौशलेश परौहा अशोक मिश्रा संतोष दुबे संजू दुबे राम सिंह पटेल इंद्र कुमार हल्दकर विजय पटेल बालचंद पटेल गोलू पटेल पहलाद हल्कारशिवकुमार तिवारी कटनी से आए शत्रु पार्टी जगदीश पटेल शिमला बाद पुलिस स्टाफ से संतराम यादव अश्विनी मिश्र एवं समस्त स्टाफ एवं क्षेत्र के सभी गांव एवं क्षेत्रिय लोग हवन एवं प्रसाद ग्रहण में शामिल रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7