Live India24x7

नलजल योजना में हो रही अनियमितताएं ,जवाब नही दे पा रहे जिम्मेदार ठेकेदार के घटिया कार्य पर जिम्मेदार मोन 

जिला ब्यूरो चीफ विजेंद्रे रोकड़े खरगोन

झिरन्या मुख्यालय पर नलजल योजना के ठेकेदार पीएचई विभाग के इंजीनियर की लापरवाही से कही पाईप लाईन लीकेज हे तो कही पाइप ही सड़क के ऊपर नजर आ रहे हे।तिल्ली खले में पाइप लाइन फूटने की खबर के बाद शनिवार को ठेकेदार रिपेयर करने का कार्य जारी रहा मजदूरों द्वारा रविवार को पानी सप्लाय का आश्वासन दिया गया दूसरी ओर संजय नगर में शकील मैकेनिक के घर के सामने गली में लगभग 15 दिनों पहले नल जल योजना की पाइप लाइन डाली गई थी ।मोहल्ले वासियों का कहना हे जिसका मलबा गली में 15 दिनों से पड़ा हे । दशहरे के त्योहार पर भी हमारे घरों के सामने गंदगी और सीमेंट का मलबा गली में पड़ा हे सामने दिवाली का त्यौहार भी आने वाला है गली में डाली गई पाइप लाइन भी साफ साफ नजर आ रही हे जिसे नियम अनुसार जमीन से एक मीटर नीचे होना चाहिए । ठेकेदार के घटिया काम पर पंचायत और पीएचई विभाग दोनो ही मोन है दोनो विभागो के इंजिनियर का कोई महत्व नहीं रहा अधिकारियो की अनदेखी से नलजल योजना बर्बादी की भेट चढ़ती नजर आ रहि हे । ग्राम झिरन्या सहित दर्जनों पंचायतों में हो रही अनियमितता को देखने वाला जिले में भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नजर नहीं आ रहा । कुछ ग्रामीणों का कहना है कि छेत्र में सही तरीके से अन्य विभाग द्वारा जांच की आवश्यता हे । गुणवत्ता में भारी भ्रष्टाचार हो रहा हे जिसे अधिकारियों और डेकेदार की साठ गांठ से घटिया कामों पर पर्दा डाला जाता हे।दो दिनों से लगातार पीएचई के सब इंजीनियर जी के गुप्ता से बात करना चाहिए पर जवाब देने से कन्नी काटते नजर आए

liveindia24x7
Author: liveindia24x7