Live India24x7

आखिरकार पुनः शुरू हो ही गया रेत का अवैध कारोबार

 

जिला ब्यूरो चीफ श्याम तिवारी अनूपपूर

जिला क्षेत्रांतर्गत बिजुरी थाना क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार दो-तीन दिनों के बंद बाद आखिरकार पूरे जोरो-शोरों के साथ पुनः प्रारम्भ हो गया है। और थानाक्षेत्र के रेत माफिया रात के अंधेरों में बेखौफ पूरी रात अवैध रेत कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन कि भूमिका निश्चिततौर पर संदिग्ध नजर आ रहा है। कारण अंधा-धुंध चल रहे अवैध रेत के कारोबार पर पुलिस प्रशासन द्वारा बिल्कुल भी कार्यवाई नही की जा रही है। वहीं अगर मामले कि जानकारी पत्रकारों द्वारा अखबार के माध्यम से खबरें प्रकाशित कर, उच्च स्तरीय अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है। तब स्थानीय पुलिस प्रशासन के ही निर्देश पर क्षेत्र के रेत माफिया 02-03 दिन काम बंद करके पुनः वापस रेत के अवैध कारोबार को आमदनी का चारागाह बना लेते हैं 02 हजार प्रति ट्रैक्टर प्रति रात कीमत होकर रह गयी रेत माफियाओं ने अपने अवैध कारोबार को गति देने के लिऐ नया पैंतरा अपनाया है। और कानून के मुलाजिमों कि बोली लगाकर उन्हे 02 हजार रूपये प्रति ट्रैक्टर प्रति रात के दर पर खरीद-फरोख्त कर अपना स्वयं का साम्राज्य स्थापित कर लिया है। ऐसी चर्चाऐं नगर के चौक-चौराहों सहित गली-गलियारों तक लोगों के बीच व्याप्त है। जिसे यकीनन प्रशासन कि शाख पर बट्टा के रूप में ही माना जा सकता है। जिला स्तरीय अधिकारियों को निश्चित तौर पर इस संदर्भ में गम्भीरता से संज्ञान लेने कि आवश्यकता है। ताकि स्थानीय पुलिस प्रशासन के कारनामों से उच्च स्तरीय अधिकारियों कि लगातार गिरती शाख को बचाया जा सके अधरे नगरी चौपट राजा कि कहावत हो रही है चरितार्थ वर्तमान समय में बिजुरी थानाक्षेत्र कि यथास्थिती देखकर सहज ही कयास लगाया जा सकता है कि स्थिती यहां कि पूरी तरह से अंधेर नगरी चौपट राजा कि तर्ज पर संचालित हो रहा है। जिसे ना तो कोई देखने सुनने वाला है। और ना ही कानून व्यवस्था के पालन का जिम्मेदारी उठाने वाला।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज