लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा के मार्गदर्शन में उ0नि0 कृष्ण देव मिश्रा थाना राजापुर , उ0नि0 कन्हैया बख्स सिंह थाना राजापुर एवं उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1. रामअभिलाष पुत्र किशुनदत्त 2.ज्ञानचन्द्र विश्वकर्मा पुत्र राजाराम 3.राकेश द्विवेदी पुत्र चुन्नीलाल निवासीगण ग्राम तीरमऊ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 4. गोरेलाल निषाद पुत्र देवराज 5. भूपेन्द्र निषाद पुत्र मोदी निवासीगण ग्राम रुपौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों में हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ 5100/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते तथा जामातलाशी से 1050/- रुपये व 02 अदद मोबाइल फोन बरामद हुये । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।