Live India24x7

सभी सम्माननीय समाज बंधुओ को राम-राम एवं दशहरे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आह्वान 

ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा धार 

धार निप्र समाज के सभी संगठन के सभी पदाधिकारियोंसे हाथ जोड़कर अपीलहै कि आप ओर हम सभी मिलकरअपने-अपने स्तर पर राष्ट्रीय स्तर की दोनों पार्टियों से विधानसभा 2023 के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान से टिकट की मांग की थी। लेकिन दोनों पार्टियों द्वारा एक भी टिकट नहीं दिया गया। जिन बंधुओ ने अपने क्षेत्र के लिए टिकट की मांग की थी ।वह लोग अपने विधानसभा में निर्दलीय रूप में फॉर्म भरे एवं समाज के हितों की रक्षा करें। समाज आपके साथ है। मध्यप्रदेश मेरे स्तर पर भोपाल में विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध घुमक्कड़ के मंच से भी 18 टिकट मांगे थे, किन्तु उनमें से एक भी टिकट नहीं दिया गया। ऐसे में सभी उम्मीदवार समाज हित में अपने-अपने क्षेत्र से निर्दलीय फॉर्म भरे। इस बार अगर निर्दलीय फार्म नहीं भरा जाता है ।तो समाज का नाम खराब ना करें ।जो व्यक्ति पार्टी की बात करता है वह पार्टी से ही टिकट मांगे समाज को बीच में ना शामिल करें। अलग-अलग जाकर टिकट मांग कर पूरे समाज को नीचा दिखाने का काम किया है सिर्फ एक आदमी है वह राजेंद्र चौधरी उन्होंने संपूर्ण समाज का सहयोग लेकर समरसता का भाव लेकर राष्ट्रहित, प्रदेशहित का भाव लेकर अपने वादे अनुसार काम किया है और कर रहे हैं, उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं । हमें ऐसे लोगों की आवश्यकता है। उक्त जानकारी विष्णु प्रसाद चौधरी (गायरी) राष्ट्रीय अध्यक्ष के माध्यम से प्रेस नोट जारी किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7