Live India24x7

करानिया में किया गया स्वास्थ्य शिविर

जिला ब्यूरो विजेंद्र रोकड़े खरगोन 

 

खरगोन —

झिरन्या ब्लाक के ग्राम करानिया मे सिनर्जी संस्थान के द्वारा और एस बी आई फाउंडेशन के सहयोग से खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक में चल रहे एस बी आई संजीवनी क्लीनिक ऑन व्हील्स कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम करानिया में 30,10,23 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करानिया में किया गया जिसमे 203 लोगो का प्राथमिक उपचार किया गया जिसमे सर्दी खांसी, बुखार, हाथपैर दैर्द, कमजोरी,उलटी दस्त, गठान, दाद खाजखुजली के मरीज मिले एवं 26 की शुगर जाँच की गई,30 लोगो बीपी की जाँच की गई, और 95 लोगो की सिकल सेल की सोलुबिटी जाँच की गई, जिसमे 15 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसका सेम्प्ल दोवारा इलेक्ट्रोफोसस जाँच के लिए ले लिया गया हे , इनकी जाँच के लिए खरगोन जिला अस्पताल भेज दिया गया हे ,जिन लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उन लोगो को सिकल सेल के बारे में जानकारी दी गई की और बतयाकी आपके परिवार के सदस्यों की सिकल सेल जाँच जरुर करवाये l शिविर में डॉक्टर श्याम राव, डॉक्टर कपिल परते, डॉक्टर विनोद यादव,डॉक्टर लविना ठाकुर, लेवटेक्निसियन रोशन सोलंकी,रवि डावर, सिनर्जी संस्थान से प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पप्पू पवार, ए.एनएम् सकु धोट, आशा, अनीता,लीला जादव, राजपाल सर उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज