Live India24x7

ख़ुशी मिली जब गुढ़वासियों ने कहा गुढ़ का बेटा आ गया – प्रखर

गुढ़। गुढ़ विधानसभा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रखर प्रताप सिंह ने सघन जनसम्पर्क करते हुए ग्राम गौरा,दुआरी,उमरी,जल्दर,पौड़ी,डिहुली में जनसंपर्क आदि गांवों में सभाएं करके तथा घर घर जाकर मतदाताओं से आम आदमी पार्टी को मतदान करने का आशीर्वाद मांगा , आम आदमी पार्टी ही गरीबों, गांव और किसानों असली हितैषी है जिसने इन सभी के कल्याण और उत्थान हेतु सैकड़ों योजनाएं बनाकर उनका लाभ सभी पात्र लाभार्थियों को दिलाया जायेगा दिल्ली और पंजाब की सरकार की तरह 

 

प्रखर प्रताप सिंह ने जनसम्पर्क करते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन प्राप्त किया साथ ही गुढ़ विधानसभा क्षेत्र को समृद्धशाली, गौरवशाली, वैभवशाली और विकसित बनाने के लिए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना अमूल्य वोट देकर भारी बहुमत से जिताने का आशीर्वाद मांगा और कहा कि जनसम्पर्क के दौरान बुजुर्गों, लाड़ली बहनों द्वारा मिल रहा अपनापन और आशीर्वाद तथा युवाओं का जोश व उत्साह यह बताता है कि आम आदमी पार्टी गुढ़ सहित पूरे मध्यप्रदेश में निश्चित ही प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करेगी।

 

वहीँ आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी सहित कार्यकर्तागण और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7